अनाज मंडी में किसानों के साथ गेहूं तुलाई में आढ़ती कर रहे खेल, किसान नेता ने खोल दी पोल !

4/15/2024 4:12:57 PM

टोहाना(सुशील सिंगला): भाकियू किसान जिला सचिव लाभ सिंह ने सोशल मिडिया पर अनाज मंडी में अतिरिक्त अनाज तुलाई का एक वीडियो वायरल किया है। वीडियो में गेंहू तुलाई के दौरान गड़बड़ी के आरोप लगाए जा रहे हैं। इसके साथ ही वह किसानों को जागरूक करने के लिए अपील कर रहे हैं।

भारतीय किसान यूनियन के जिला सचिव लाभ सिंह ने वीडियो में बताया कि टोहाना की अनाज मंडी में गेंहू तुलाई के समय आढ़ती द्वारा अतिरिक्त गेहूं लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मंडी में आढ़ती किसानों से तुलाई के समय 700 ग्राम का अतिरिक्त बाट रख कर 200 ग्राम गेहूं किसानों से अधिक ले रहे हैं,  जो कि नियमानुसार गलत है। क्योंकि खाली बोरी का वजन लगभग 500 ग्राम के करीब है और जबकि 700 ग्राम बाट रखकर किसानों को 200 ग्राम की चपत लगाई जा रही है। उन्होंने कहा कि किसान मंडी में तुलाई के समय 50 किलो के बाट के साथ खाली बोरी रखवा अगर कोई आढ़ती जबरदस्ती करता है तो किसान यूनियन के साथियों से सम्पर्क करें। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Content Editor

Saurabh Pal