नारनौल में मजदूर की मौत, मिट्टी धंसने से हुआ हादसा...बरसात के कारण धंस गई थी जमीन

punjabkesari.in Sunday, Jul 07, 2024 - 11:54 AM (IST)

नारनौल: बरसात में भूषण कलां गांव में एक किसान के ट्यूबवैल के ईद-गिर्द की मिट्टी कट गई और ट्यूबवैल धंस गया। इसी ट्यूबवैल की मोटर एवं पाइपों को निकालने के लिए एक मजदूर लगाया गया, लेकिन जब वह मजदूर ट्यूबवैल के पास गया तो उसके पैर पड़ते ही वहां की जमीन और धंस गई तथा वह ट्यूबवैल वाली जगह पर मिट्टी में दब गया, जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की।

जानकारी अनुसार वीरवार सुबह समूचे इलाके में जोरदार बरसात हुई और उस बरसात से अनेक जगह जलभराव हो गया। कई जगहों पर मिट्टी कटाव भी हुआ था। गांव भूषण कलां में सफेद सिंह नामक किसान के ट्यूबवैल की मिट्टी का कटाव हो गया तथा वहां करीब 15-20 फुट गहरा एवं चौड़ा गड्ढा बन गया।

इसमें मोटर एवं पाइप फंस गए। इन्हीं मोटर एवं पाइपों को ठीक करने के लिए गांव डूमडोली निवासी करीब 38 वर्षीय विक्रम सिंह को काम पर लगाया। जब विक्रम सिंह ट्यूबवैल के पास गया और वहां की मिट्टी पर जैसे ही उसके पैर पड़े, वैसे ही वहां की मिट्टी और धंस गई तथा वह उसी मिट्टी में दब गया। दम घुटने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static