रेवाड़ी में भीषण सड़क हादसा, ट्रकों की टक्कर से मचा हड़कंप, आधा दर्जन लोग गंभीर

punjabkesari.in Wednesday, Jan 07, 2026 - 09:19 PM (IST)

रेवाड़ी (महेंद्र भारती) : रेवाड़ी के कालूवास बाईपास पर बुधवार देर शाम एक भीषण सड़क हादसा हो गया। कालूवास कट के पास बने ब्रेकर पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने आगे चल रहे ट्रक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि पीछे वाले ट्रक का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क पर चल रही एक बाइक से जा टकराया। 

हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। ट्रक और बाइक की चपेट में आने से करीब आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां कुछ की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ब्रेकर के पास अचानक ब्रेक लगने के कारण यह हादसा हुआ। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाया और यातायात को सुचारु कराया। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है तथा हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static