पलवल में मजदूर की हत्या, तालाब में तैरता मिला शव, गांव के किसान पर गंभीर आरोप

punjabkesari.in Friday, Sep 05, 2025 - 08:15 PM (IST)

पलवल (गुरुदत्त गर्ग) : हथीन उपमंडल के गांव कानौली में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां मजदूरी मांगने पर एक 45 वर्षीय मजदूर की हत्या कर दी गई। हत्या के 3 दिन बाद युवक का शव तालाब में तैरता मिला। इस घटना से पूरे गांव में शोक और आक्रोश का माहौल है।

जानकारी के अनुसार अशोक नामक मजदूर ने गांव के ही एक किसान के खेत में दवाई छिड़कने का काम किया था। काम पूरा होने के बाद उसे मजदूरी नहीं दी गई। दो-तीन दिन बाद जब अशोक अपनी मजदूरी मांगने किसान के घर गया तो वहां जातिसूचक शब्दों से अपमानित कर उसके साथ मारपीट की गई।

PunjabKesari

3 दिन बाद तालाब में मिला शव

पीड़ित परिवार ने इस मामले की शिकायत गांव के सरपंच से भी की थी। बताया जाता है कि इसके बाद अशोक घर नहीं लौटा और 3 दिन बाद उसका शव गांव के तालाब में तैरता मिला। अशोक के परिजनों का आरोप है कि उसकी हत्या की गई है।

पुलिस अभी जांच कर रही है- डीएसपी

PunjabKesari

डीएसपी मनोज कुमार वर्मा का कहना है कि इस मामले में हत्या के जुर्म की धारा के तहत मुकद्दमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। जो भी इस मामले में दोषी होगा उसे सख्त से सख्त सजा दी जाएगी। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static