मेडल जीतने से पहले ही नीरज चोपड़ा के गांव खदरा में बंटे लड्डू, जीत की उम्मीद में जश्न की भव्य तैयारी
punjabkesari.in Thursday, Aug 08, 2024 - 11:03 PM (IST)
पानीपत: टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीत चुके ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा गुरुवार को पेरिस ओलंपिक में भी भाला प्रक्षेपण फाइनल में गोल्ड मेडल जीतने के इरादे से उतरेंगे। मेडल जीतने से पहले ही नीरज चोपड़ा के पानीपत जिला स्थित खदरा में लड्डू बांटे गए। ये काम उनके गांव के सरपंच द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि हमें पूरा भरोसा है कि टोक्यो ओलंपिक की तरह पेरिस में भी हमारे गांव के लाल नीरज चोपड़ा को फिर से गोल्ड मेडल मिलेगा। अगर वो फाइनल मे जीत जाते हैं तो हम कई क्विंटल लड्डू बांटेंगे। जीत की खुशी में हमने जश्न की भव्य तैयारी कर रखी है।
बता दें कि टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने क्वालीफिकेशन राउंड में 89.34 मीटर भाला फेंककर एक बार फिर से पदक जीतने की उम्मीद जगाई है। हालांकि उन्हें कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि कुल नौ खिलाड़ियों में से पांच ने नीरज की तरह अपने पहले थ्रो में ही फाइनल में जगह बना ली थी। सकती है। नीरज फाइनल प्रतियोगिता में ओलंपिक खेलों के इतिहास में खिताब बरकरार रखने वाले पांचवां पुरुष भाला प्रक्षेपण खिलाड़ी बनने के इरादे से उतरेंगे। अगर वह खिताब जीतते हैं तो ओलंपिक व्यक्तिगत वर्ग में दो स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय भी बन जाएंगे। हालांकि नीरज चोपड़ा को फाइनल में ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स और पाकिस्तान के अरशद नदीम से कड़ी चुनौती मिल सकती है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)