डंडे के बाद अॉटो चालकों पर कुछ इस तरह चला लेडी सिंघम का गैस कटर

punjabkesari.in Thursday, Sep 13, 2018 - 05:38 PM (IST)

रेवाड़ी(मोहिंद्र भारती): रेवाड़ी में रूल तोड़ने वालों को सबक सिखाने के लिए लेडी सिंघम के नाम से मशहूर सब इंसपैक्टर वीणा राणा अब सड़कों पर गैस कटर ले कर उतरी है। उनका कहना है कि अॉटो वाले चंद पैसों के लिए सवारियों की जाम जोखिम में डाल देते हैं, जिन पर अब शिकंजा कसा जाएगा। आंखों पर काला चश्मा लगाए हाथों में मोटा डंडा लिए सड़क पर शेरनी सी दहाड़ने वाली यह ट्रैफिक इंचार्ज वीणा राणा है। 
PunjabKesari
जिसने ट्रेफिक की कमान संभालने के बाद से ही बगैर लाइसेंस, बगैर हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने वाले चालकों को ट्रेफिक रूल सिखाए। बल्कि छतों पर सवारियां भरकर चलने वाले वाहनों पर भी कार्रवाई की। अाज अधिकारी ने वाहनों पर बॉडी के अलावा अवैध रूप से लगे पायदानों को भी गैस कटर से कटवा दिया गया।
PunjabKesari
उन्होंने कहा की ट्रेफिक रूल तोड़ने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। आपको बता दें की 500 से ज्यादा ऑटो रिक्शा शहर में अवैध तरिके से संचालित है जिनपर आज ट्रेफिक इंचार्ज वीणा राणा रोक लगाई । उन्होंने कहां की यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त व् जाम मुक्त करना ही पुलिस का मुख्य उद्देश्य है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static