हिसार में घर पर हुई लाखों की चोरी, चोरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई...मामला दर्ज
punjabkesari.in Friday, Jul 26, 2024 - 02:20 PM (IST)
हिसार(विनोद): हिसार के समीपवर्ती गांव भगाना में चोर एक मकान से तीन लाख रुपए का सोना चांदी चोरी करके फरार हो गए। चोरी की घटना के सबंध में बरवाला पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। चोरी करवाने वाले लोगों की सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिली है।
दलजीत सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह अपने पूरे परिवार के साथ यूपी के कानपुर गया हुआ था। जब वह घर से लौटा तो देखा तो सामान बिखरा हुआ था। अलमारियों के ताले टूटे हुए थे और घर का अन्य सामान बिखरा हुआ था। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है जिसमें दिखाई दे रहा है कि दो लोग घर में घुस रह है । पुलिस ने दलजीत की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। बरवाला पुलिस ने बताया कि मुकदमा दर्ज करके छानबीन शुरु कर दी है।