गांव में हुई थी लाखों की चोरी, फिर हुई एक पंचायत और घर के बाहर ही मिली रहस्यमयी थैली

punjabkesari.in Friday, Oct 10, 2025 - 09:04 PM (IST)

नारनौल : नांगल चौधरी क्षेत्र के गांव नायन की ढाणी बिसना में 2 दिन पहले हुई चोरी के बाद एक अजीब मोड़ आ गया। चोरी के मामले को लेकर बुधवार को गांव में पंचायत बुलाई गई, जिसमें ग्रामीणों ने चर्चा के दौरान चोरी का शक गांव के ही किसी व्यक्ति पर जताया और कहा कि सच्चाई पता लगाने के लिए पूजा करवाई जाएगी। इसके कुछ घंटे बाद ही चोरी हुए जेवर रहस्यमय तरीके से पीड़ित परिवार के घर के बाहर खड़ी कार के पास पड़ी थैली में वापस मिल गए।

पीड़ित इंद्राज सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि घटना की रात उनके परिवार के सदस्य रात करीब 12 बजे तक जाग रहे थे। उनके सोने के बाद 12 से 2 बजे के बीच अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर लगभग 1.42 लाख रुपये नकद और चांदी के आभूषण चोरी कर लिए थे।

पंचायत में हुई चर्चा और पूजा निकलवाने की बात के बाद अचानक जेवरों का लौट आना गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है। हालांकि परिवार का कहना है कि जेवर तो लौट आए, लेकिन नकदी का कुछ हिस्सा अभी भी गायब है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static