सरकारी कॉलेजों में Admission की अंतिम तिथि में हुआ बदलाव, इस तारीख तक ले सकते हैं दाखिला
punjabkesari.in Thursday, Aug 25, 2022 - 02:45 PM (IST)

चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी): राज्य के सभी सरकारी, एडिड व प्राइवेट अंडर ग्रेजुएट व पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेजों की द्वितीय व तृतीय वर्ष की कक्षा के लिए होने वाले दाखिले की अंतिम तिथि को 31 अगस्त 2022 तक बढ़ा दिया है। इन आदेशों के बाद दाखिले को पोर्टल को दोबारा खोल दिया गया है।
एक सरकारी प्रवक्ता के अनुसार विभिन्न कॉलेजों की मांग को देखते हुए उच्चतर शिक्षा विभाग ने कॉलेजों के द्वितीय व तृतीय वर्ष की कक्षा के लिए एडमिशन पोर्टल को पुन: खोल दिया है। अब इच्छुक विद्यार्थी 31 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। विभाग के महानिदेशक की ओर से प्रदेश के सभी सरकारी, एडिड व प्राइवेट अंडर ग्रेजुएट व पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेजों के प्रिंसिपलों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने कॉलेजों के द्वितीय व तृतीय वर्ष की कक्षा के लिए होने वाले दाखिलों की प्रक्रिया को 31 अगस्त 2022 तक हर हाल में पूरा कर लें, इसके बाद अंतिम तिथि में कोई वृद्धि नहीं की जाएगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)