राधिका मर्डर केस- आखिरी मैसेज में लिखा,मैं कल आउंगी, क्या सुबह खेलने के लिए ग्राउंड मिल पाएगा

punjabkesari.in Saturday, Jul 12, 2025 - 03:51 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): गुड़गांव में हुए टेनिस प्लेयर एवं कोच राधिका की हत्या मामले में भले ही पिता ने ग्रामीणों के ताने दिए जाने से खफा होकर बेटी की हत्या करने की बात कबूली हो, लेकिन इस थ्योरी पर हर कोई यकीन नहीं कर रहा। परिजनों का कहना है कि कोई ऐसी बात है जिसे दीपक यादव दबा रहे हैं। आर्थिक रूप से संपन्न दीपक यादव स्वयं ही अपनी बेटी को खेल में आगे बढ़ा रहे थे, तो ऐसे में उन्हें यकीन नहीं हो रहा कि वह अपनी बेटी को टेनिस एकेडमी बंद करने के लिए दबाव बना रहे थे। फिलहाल एक दिन का रिमांड पूरा होने के बाद गुड़गांव पुलिस ने दीपक यादव को अदालत में पेश कर दिया जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 

 

वहीं, इसी बीच राधिका का आखिरी मैसेज पुलिस को मिला है जिसमें राधिका ने ग्राउंड कॉर्डिनेटर संदीप को लिखा था कि कल ग्राउंड खेलने लायक है तो वह कल ग्राउंड आएगी, लेकिन शायद राधिका को यह नहीं पता था कि जिस खेल ओर खेल के मैदान से वो इतना प्यार करती है उस खेल को वह कभी खेल नहीं पाएंगी। उसकी जिंदगी का आखिरी लम्हा उसके पिता के हाथों ही खत्म हो जाएगा। जानकारी के मुताबिक, सेक्टर 56 में राधिका यादव अपनी एक एकेडमी चलती थी जहां लगभग आधा दर्जन से ज्यादा लोगों को वह टेनिस की ट्रेनिंग देती थी, लेकिन अपनी मौत से पहले उसने ग्राउंड कॉर्डिनेटर को भी अपनी जिंदगी का आखिरी मैसेज किया।

 

वहीं, यह भी सामने आया है कि पिछले 15 दिनों से एकेडमी को लेकर विवाद चला आ रहा था। ऐसे में पिछले दो सप्ताह से राधिका की मां भी उसके साथ ही एकेडमी भी जा रही थी। राधिका कहीं भी जाती थी तो ज्यादातर समय उसकी मां उसके साथ ही रहती थी। हालांकि अभी पुलिस ने मां से डिटेल में पूछताछ नहीं की है। पूछताछ के दौरान तथ्य सामने आने के बाद ही आगामी कार्रवाई की जाएगी। 

 

वहीं, साथी खिलाड़ियों की मानें तो राधिका यादव टेनिस से इतना प्यार करती थी कि अपने स्टूडेंट को एकेडमी में जब भी टेनिस की ट्रेनिंग देने जाती तो खुद समय से पहले पहुंच जाती थी। यही नहीं चेहरे पर उत्साह और जोश के साथ टेनिस खेलती थी और सिखाती भी थी। राधिका कभी भी टेनिस को नहीं छोड़ना चाहती थी, क्योंकि टेनिस के खेल ने ही राधिका को देश विदेश तक पहचान दिलाई।

 

 

 

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static