द्वारका एक्सप्रेसवे के साथ पानी में तैरता मिला युवक का शव
punjabkesari.in Tuesday, Aug 19, 2025 - 09:16 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): बजघेड़ा थाना एरिया में मंगलवार की सुबह द्वारका एक्सप्रेसवे के साथ पानी में तैरता एक युवक का शव मिला है। सूचना मिलते ही बजघेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पानी बाहर निकाला। अर्धनग्न अवस्था में मिले मृत युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
द्वारका एक्सप्रेसवे की सडक़ पर जा रहे राहगीरों ने मंगलवार की सुबह करीब नौ बजे गड्ढे में भरे पानी में एक शव को तैरते देखा। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी। पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना मिलते ही पुलिस की ईवीआर टीम मौके पर पहुंची। वहीं, इसके बाद बजघेड़ा थाने की पुलिस भी घटनास्थल पर आई और शव को बाहर निकलवाया। प्रारंभिक जांच में शव पर किसी तरह के कोई निशान नहीं मिले हैं। शव दो से तीन दिन पुराना लग रहा है। मृतक की पहचान और घटना की जानकारी संबंधित जांच के लिए पुलिस ने द्वारका एक्सप्रेसवे व आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है।
जांच अधिकारी सतबीर ने बताया कि अभी मृत युवक की पहचान नहीं हो सकी है। पानी में पड़ा होने के कारण शव काफी खराब हालत में हैं। शव को मोर्चरी में रखवा दिया है। पोस्टमॉर्टम के बाद ही युवक की मौत की असली वजह का पता चल सकेगा। मृत युवक के दांये हाथ पर दिल का टैटू बना हुआ है। उस टैटू के आधार पर भी पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।