चोरी छिपे कर रहे थे युवती का अंतिम संस्कार, पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कब्जे में लिया शव

punjabkesari.in Thursday, Sep 15, 2022 - 09:59 PM (IST)

फतेहाबाद(रमेश): जिले के गांव बीघड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या करने वाली युवती का चोरी छिपे अंतिम संस्कार कर रहे परिवार को पुलिस ने रोक दिया। सदर थाना पुलिस ने सीन ऑफ क्राइम की टीम को मौके पर बुलाया और मृतका के शव को शमशान घाट से उठाकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भिजवा दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

 

फांसी लगाकर युवती ने की आत्महत्या, गांव के ही व्यक्ति ने दी सूचना

 

जानकारी के अनुसार गांव की एक युवती ने सुसाइड कर लिया था। मृतका के परिजनों ने पुलिस को सूचना देने की बजाए रात को ही चोरी छिपे उसका अंतिम संस्कार करने की तैयारी कर ली। युवती के शव को संस्कार के लिए श्मशान घाट भी ले जाया जा चुका था। तभी गांव के ही किसी व्यक्ति ने डायल 112 पर कॉल कर इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पाया कि मृतका के परिवार वाले बिना पोस्टमार्टम उसका संस्कार कर रहे थे। पुलिस ने संस्कार की प्रक्रिया को रोका और मृतका के शव को कब्जे में लिया। फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अस्पताल में रखवा दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले में आगामी कार्रवाई की जाएगी।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Gourav Chouhan

Related News

static