टोल प्लाजा पर लाठीचार्ज का मामला, पुलिस को 15 दिनों का अल्टीमेटम, आज मुरथल में पंचायत

punjabkesari.in Sunday, Oct 01, 2023 - 07:52 AM (IST)

सोनीपत: भिगान चौक टोल प्लाजा पर 3 दिन पहले गांव मुरथल के ग्रामीणों पर पुलिस की ओर से लाठीचार्ज किए जाने पर आंतिल सर्व समाज सेवा समिति के सदस्यों ने रोष जताया। गांव कुमासपुर में रामकिशन फौजी की अध्यक्षता में हुई बैठक दौरान निर्णय लिया गया कि गांव मुरथल में लाठीचार्ज के विरोध में रविवार को एक पंचायत होगी। पुलिस को 15 दिन का समय दिया गया और मुकद्दमे को वापस लेने की मांग की गई।

अन्यथा 24 गांवों के लोग एकत्रित होकर किसान नेताओं से बातचीत करके आंदोलन की रूप-रेखा तैयार करेंगे। जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। इस दौरान मेहरसिंह, मुख्त्यार सिंह, हवासिंह आंतिल, नरेंद्र कोच, देवेंद्र सिंह, राजा नंबरदार, रणबीर सिंह, रमेश कुलदीप समेत अन्य लोग मौजूद रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static