लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शार्प शूटर पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अक्षय पलड़ा का मकान किया धवस्त
punjabkesari.in Wednesday, Jul 03, 2024 - 06:06 PM (IST)
सोनीपत (सन्नी मलिक): हरियाणा सरकार भी उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की तर्ज पर गैंगस्टर के घरों पर पीला पंजा चलाने की मुहिम चलाए हुए है। बुधवार को हरियाणा के सोनीपत के गांव पलड़ा के रहने वाले लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटर अक्षय पलड़ा के मकान को जिला प्रशासन और पुलिस की टीम ने बड़ी कारवाई की है। टीम द्वारा अक्षय पलड़ा के मकान को तोड़ दिया गया है।
बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटर अक्षय पलड़ा के मकान को गिराया गया है। हरियाणा के टॉप गैंगस्टर और लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शार्प शूटर अक्षय पलड़ा का मकान गांव की पंचायती जमीन पर बना हुआ है। जिसको अवैध करार देते हुए आज पंचायती विभाग के आदेशों के अनुसार जिला प्रशासन पुलिस के दलबल के साथ गांव पलड़ा में बने मकान को जमीनों जद कर दिया गया है, लेकिन जिला प्रशासन की टीम ने मकान को गिराया गया है।
बहालगढ़ थाना प्रभारी राजीव ने बताया कि गांव पलडा में अक्षय पलड़ा के मकान को गिराया गया है। अक्षय पलड़ा पर कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं और फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद है। अक्षय पलड़ा का मकान पंचायती जमीन में बना हुआ था जो अवैध था।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)