किडनैपिंग के बाद हत्या मामले में पड़ोसी गिरफ्तार, 20 हजार के लिए उतारा मौत के घाट, पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा

punjabkesari.in Saturday, Dec 13, 2025 - 07:40 PM (IST)

सोनीपत (सन्नी मलिक) : सोनीपत जिले के गांव सांदल कलां निवासी 21 वर्षीय आदित्य की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए पूरी वारदात का पर्दाफाश किया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि आदित्य की हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसके पड़ोसी विश्वामित्र ने ही 20 हजार रुपये के लेनदेन के विवाद में की थी। हत्या के बाद आरोपी ने शव को मुनक नहर में फेंक दिया और मामले को अपहरण का रूप देने के लिए फिरौती की झूठी कहानी गढ़ी।

इस पूरे मामले की जानकारी डीसीपी प्रबिना पी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दी। उन्होंने बताया कि 10 दिसंबर को आदित्य अचानक लापता हो गया था, जिसके बाद परिजनों ने थाना बड़ी में शिकायत दर्ज कराई थी। इसी दौरान परिवार को व्हाट्सएप पर संदेश भेजकर 25 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई, जिससे मामला और गंभीर हो गया।

PunjabKesari

मुनक हेड से मिला शव

पुलिस जांच के बीच जब ग्रामीणों ने गन्नौर रोड पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया, तो पुलिस ने जांच को और तेज किया। इसी दौरान दिल्ली पुलिस से सूचना मिली कि हैदरपुर मुनक हेड पर एक युवक का शव बरामद हुआ है। सोनीपत पुलिस तुरंत दिल्ली पहुंची, जहां शव की पहचान आदित्य के रूप में हुई।

तेजधार हथियार से की थी हत्या

इसके बाद पुलिस ने क्राइम ब्रांच, एंटी गैंगस्टर यूनिट और सीआईए सहित कुल 8 टीमों का गठन कर जांच शुरू की। गहन छानबीन के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी विश्वामित्र को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि आदित्य 10 दिसंबर को उसके घर आया था। इसी दौरान दोनों के बीच 20 हजार रुपये को लेकर कहासुनी हो गई। गुस्से में आकर आरोपी ने आदित्य के सिर पर तेजधार हथियार से ती3 वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

आरोपी किराए पर लाया था कार

PunjabKesari

हत्या के बाद आरोपी ने शव को बोरी में डालकर किराये की कार से मुनक नहर में फेंक दिया। आरोपी ने आदित्य के मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर ही उसके परिजनों को व्हाट्सएप पर फिरौती संदेश भेजे, ताकि पुलिस जांच को भटकाया जा सके।

पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है

डीसीपी प्रबिना पी ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। पुलिस महिला एंगल समेत अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है। साथ ही हत्या में इस्तेमाल हथियार की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि फिलहाल इस मामले में आरोपी पड़ोसी विश्वामित्र की भूमिका सामने आई है। पुलिस अन्य पहलुओं पर भी जांच कर रही है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static