वकील ने मंत्री पर किया 1 करोड़ मानहानि का केस, कृषि मंत्री ने कहा था गुंडा
punjabkesari.in Thursday, Apr 17, 2025 - 02:20 PM (IST)

चरखी दादरी (पुनित श्योराण) : चरखी दादरी में 15 अप्रैल को जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक के दौरान शिकायतकर्ता को कृषि मंत्री द्वारा भरी सभा में गुंडा कहकर बाहर निकलने से आहत वकील संजीव तक्षक ने मंत्री के खिलाफ कोर्ट जाने की तैयारी कर ली है। वकील ने जहां मंत्री को एक करोड़ मानहानि का लीगल नोटिस भेजा है। वहीं पीएमओ कार्यालय में भी शिकायत भेजी है। वकील ने कहा है कि मंत्री ने उसका अपमान किया है और आने वाले दिनों में मामले को लेकर जहां हरियाणा की बार एसोसिएशन समर्थन में उतरेंगी। दादरी शहर में मंत्री के खिलाफ रोष प्रदर्शन भी देखने को मिल सकते हैं।
बता दें कि चरखी दादरी में मंगलवार 15 अप्रैल को जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा पहुंचे थे। इस दौरान ओवरलोडिंग का परिवाद लेकर पहुंचे शिकायतकर्ता वकील संजीव तक्षक जब ओवरलोडिंग व अवैध खनन की बात रखी। वकील ने मंत्री को कहा कि पूरा सिस्टम उपर तक सेट है। वकील ने मंत्री के समक्ष कहा कि या तो उनकी बात समझ नहीं आ रही या ओवरलोडिंग रोकना आपके बस की बात नहीं या आप करना नहीं चाहते। जिसमें बाद मंत्री ने शिकायतकर्ता को कहा कि तू गुंडा है क्या और उसे बाहर निकला दिया गया। जिसके बाद से शिकायतकर्ता में रोष है और उसने कोर्ट जाने की बात कही है।
स्वतंत्रता सेनाना का पौत्र हूं- वकील
वकील संजीव तक्षक ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्होंने अपनी शिकायत रखी लेकिन अधिकारियों के पास व मंत्री के पास उसकी बात का कोई जवाब नहीं था। जिसके बाद भरी सभा में उसे बदतमीज व गुंडा कहकर उन्हें बाहर निकाल दिया गया। उसके साथ अन्याय हुआ है इसलिए उसने वकील प्रसांत गहलावत के माध्यम से मंत्री श्याम सिंह राणा को एक करोड़ का मानहानि लीगल नोटिस भेजा है। वहीं पीएमओ कार्यालय के अलावा विधानसभा अध्यक्ष व मुख्यमंत्री को भी शिकायत भेजकर मंत्री की विधानसभा सदस्यता रद्द करने की मांग उठाई है। साथ ही कहा कि कहा, मंत्री ने बेइज्जती की है तो उसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। क्योंकि मैं पेप्सू समय के रहे मंत्री व स्वतंत्रा सेनानी निहाल सिंह तक्षक का पौत्र हूं। समाज में उसकी बेइज्जती हुई है इसलिए खाप पंचायतों के अलावा बार एसोसिएशन का सहयोग लेकर आर-पार की लड़ाई लडेंगे।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)