पानीपत में वकीलों ने किया अनिश्चितकालीन वर्क सस्पेंड, पार्किंग ठेकेदार पर लगाए किडनैपिंग के आरोप
punjabkesari.in Wednesday, Apr 30, 2025 - 02:35 PM (IST)

पानीपत (सचिन शर्मा) : पानीपत में पार्किंग को लेकर पार्किंग ठेकेदार और वकीलों का झगड़ा हो गया। वकीलों का आरोप है कि उनके साथ मारपीट व अपहरण का प्रयास किया। उन्होनें कहा कि अन्य वकील साथियों ने बीच-बचाव करवाया। वकीलों ने अपनी आरोपियों की गिरफ्तार को लेकर अनिश्चितकाल के लिए वर्क सस्पेंड कर दिया।
जानकारी के अनुसार लालबत्ती चौक के फ्लाईओवर के नीचे पार्किंग स्थल में 4 वकीलों और पार्किंग कर्मचारियों के बीच पर्ची को लेकर झगड़ा हो गया। वकीलों ने कहा कि कर्मचारी उनके साथ दुर्व्यहार करने लगे। काफी बहस के बाद जब वह जाने लगे तो बाइक सवार दो युवकों ने उनका पीछा किया। आगे जाकर बाइक उनकी कार के आगे लगा दी। उन्होनें कहा कि उसके बाद 4 युवक और आए। जिन्होनें मारपीट व जबदस्ती गाड़ी में खींचने की कोशिश की। अन्य़ वकील साथियों की वजह से मुश्किल से बीच बचाव किया गया।
अनिश्चितकाल के लिए वर्क सस्पेंड
वकीलों ने पुलिस थाने में इस घटना की शिकायत दर्ज करवाई है। वहीं कार्रवाई की मांग को लेकर बुधवार को वकीलों ने बैठक बुलाई। वकीलों ने बैठक में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर और निश्चितकाल के लिए वर्क सस्पेंड कर दिया है। बार के प्रधान सुरेंद्र दुहन ने बताया कि जब तक सभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती तब तक वर्क सस्पेंड रहेगा। वहीं आरोपी का कोई भी वकील केस नहीं लड़ेगा। पुलिस ने मामला जांच शुरु कर दी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)