वकीलों ने नायब तहसीलदार पर लगाए आरोप, तहसील परिसर में जमकर की नारेबाजी
punjabkesari.in Thursday, Nov 06, 2025 - 09:06 PM (IST)
इंद्री (मेनपाल कश्यप): इंद्री तहसील में बीते मंगलवार को वकीलों और नायब तहसीलदार के बीच हुई अनबन का मामला गहराता जा रहा है। बार एसोसिएशन के प्रधान रणबीर सिंह ढांडा के नेतृत्व में वकीलों ने गुरुवार को भी तहसील परिसर में नारेबाजी कर इसका विरोध जताया।
बार एसोसिएशन के प्रधान ने बताया कि मंगलवार को कुछ वकील तहसील से संबंधित मामलों की सुनवाई के लिए तहसील आए थे लेकिन तहसीलदार का व्यवहार संतोषजनक नहीं रहा। वकीलों ने बताया कि न ही उन्हें बैठने के लिए कुर्सियां नहीं दी गईं और न ही उनकी बातें सुनी गईं। कई केस लंबे समय से लंबित हैं, जिन पर कोई सुनवाई नहीं हो रही। उन्होंने कहा कि कुछ वकीलों ने दुर्व्यवहार के आरोप लगाए हैं, लेकिन उनकी जानकारी में ऐसी कोई घटना नहीं हुई। उन्होंने मांग की कि तहसील प्रशासन वकीलों की समस्याओं पर ध्यान दे, ताकि लंबित मामलों की सुनवाई समय पर हो सके।
वकीलों की समस्याओं को गंभीरता से लिया जा रहा : नायब तहसीलदार
नायब तहसीलदार गौरव शर्मा ने बताया कि वकीलों की समस्याओं को गंभीरता से लिया जा रहा और किसी से दुर्व्यवहार नहीं किया गया। कुर्सी न दिए जाने के आरोपों पर नायब तहसीलदार ने कहा कि यह आरोप निराधार हैं, क्योंकि कार्यालय में मात्र तीन–चार कुर्सियां ही हैं। उन्होंने कहा कि वकीलों की मांगों को पूरा करने की कोशिश की जाएगी और भविष्य में इस तरह की कोई असुविधा नहीं होने दी जाएगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)