करनाल में खेल रहे मासूम पर टूट पड़ा आवार कुत्तों का झुंड,  शरीर में कई जगह घाव, लगाने पड़े 8 टांके

punjabkesari.in Thursday, Jan 15, 2026 - 10:20 AM (IST)

करनाल : विकास नगर में घर के बाहर खेल रहे 6 साल के बच्चे पर आवारा कुत्तों ने अचानक हमला कर दिया। बच्चे की टांग से मांस खींच कर निकाल लिया। घायल बच्चे दक्ष ने बताया कि वह घर पर था और उसकी तबीयत ठीक नहीं थी। उसने मां से पूछकर बाहर खेलने की इजाजत ली। उसकी मां घर के बाहर धूप में बैठी थी। 

सड़क की दूसरी तरफ जाने पर अचानक कुत्तों ने झपट्टा मार दिया। अचानक हुए हमले से बच्चा संभल भी नहीं पाया और जमीन पर गिर गया। बच्चे के शोर मचाने पर उसकी मां तुरंत मौके पर पहुंची और उसने कुत्तों से जैसे-तैसे सुरक्षित किया। अस्पताल में डाक्टरों ने घावों की सफाई कर 8 टांके और इंजैक्शन भी लगाए। बच्चे की मां रूबी ने बताया कि गली में एक कुत्ता ऐसा है जिसने पहले भी कई लोगों को काटा है। नगर निगम की टीम पहले कुत्तों को पकड़कर ले गई थी लेकिन कुछ समय बाद फिर छोड़ दिया गया। इसके बाद वही कुत्ता और ज्यादा आक्रामक हो गया है। अब गली में निकलते समय भी डर लगता है कि कहीं फिर किसी पर हमला न कर दे।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static