''वाह! नेता जी कार में जरा सी खरोंच क्या आई गरीब को पीट दिया...'' देखिए स्वयंभू नेता की दादागीरी
punjabkesari.in Saturday, Oct 17, 2020 - 04:26 PM (IST)

गुरुग्राम (मोहित): साईबर सिटी गुरुग्राम में एक स्वयंभू नेता की दादागीरी सामने आई है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें स्वयंभू नेता एक ऑटो चालक को पीटते हुए नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है यह स्वयंभू नेता भाजपा के कार्यकर्ता हैं, जिन्होंने अपनी कार की नंबर प्लेट पर भाजपा का लोगो यानि कमल छपवा रखा है।
अपने आपको नेता मानने वाले इस शख्स की दादागीरी तब देखने को मिली, जब एक ऑटो व स्वयंभू नेता की कार की मामूली सी टक्कर हो गई। कार में ऑटो के टकराने से आई खंरोच के बाद स्वयंभू नेता गुस्से से उबल पड़े और अपना सारा गुस्सा ऑटो चालक पर उतार दिया। घटना गुरुग्राम के तीर्थ राम अस्पताल के सामने की है। कार में खंरोच आने से आपा खो चुके स्वयंभू नेता ने ऑटो चालक पर थप्पड़ों की बरसात कर दी। इस घटना को मौके पर मौजूद किसी शख्स ने कैमरे में कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
देखें स्वयंभू नेता की दादागिरी का वीडियो-