घोर लापरवाही! डिलीवरी के दौरान गर्भ में छोड़ी पट्टी, काटनी पड़ी आंत, अब 5 डॉक्टरों पर FIR

punjabkesari.in Thursday, Jan 29, 2026 - 09:48 AM (IST)

यमुनानगर : गांव बीबीपुर निवासी मेहर खातून के ऑप्रेशन दौरान पेट में सर्जिकल स्पंज (पट्टी) छोड़े जाने के आरोप में जगाधरी थाना पुलिस ने 5 डॉक्टरों के खिलाफ केस दर्ज किया है। यह मामला 25 दिसम्बर को कष्ट निवारण समिति की बैठक में उठा था जहां कैबिनेट मंत्री ने सीधे हस्तक्षेप करते हुए मुकद्दमा दर्ज करने के आदेश दिए थे। पुलिस ने एस.पी. अस्पताल जगाधरी से जुड़े डा. सोना गोयल, डा. अनूप गोयल (सेवानिवृत्त डिप्टी सिविल सर्जन), डा. प्रदीप तहलान, डा. निखिल मेहता और डा. कुलदीप के खिलाफ लापरवाही, धोखाधड़ी और आपसी मिलीभगत के आरोपों में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मैडीकल रिकॉर्ड जब्त कर जांच तेज कर दी है।

पीड़िता मेहर खातून ने बताया कि 12 मार्च 2025 को उन्हें प्रसव के लिए एस.पी. अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। आरोप है कि ऑप्रेशन दौरान डॉक्टरों ने पेट में सर्जिकल स्पंज छोड़ दिया। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद लगातार असहनीय दर्द से जूझती रही। टांकों में सूजन और पीड़ा बढ़ती

गई लेकिन हर बार गलत इलाज होता रहा। परिजनों का आरोप है कि अल्ट्रासाऊंड दौरान रिपोर्ट में हेरफेर की गई। पहले डा. प्रदीप तहलान और फिर डा. निखिल मेहता पर आरोप है कि उन्होंने गलत रिपोर्ट देकर गुमराह किया। उसको पंचकूला के निजी अस्पताल ले जाया गया जहां जांच में खुलासा हुआ कि गर्भ में सर्जिकल स्पंज है।

वहीं नामजद डॉक्टरों ने सभी आरोपों को निराधार बताया है। उधर, पुलिस का कहना है कि सभी मैडीकल रिकॉर्ड, रिपोर्ट और बयान खंगाले जा रहे हैं। जांच के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static