चमेली वन के जंगल से पकड़ा गया तेंदुआ, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस

punjabkesari.in Friday, Sep 16, 2022 - 11:31 AM (IST)

होडल (ब्यूरो) : गांव भुलवाना स्थित चमेलीवन के जंगल से वन विभाग और वाइल्ड लाइफ की टीम की एक सप्ताह की कड़ी मेहनत के बाद बीती देर रात लगभग गयारह बजे जंगल छुपा तेंदुआ पिंजरे में फंस गया। विभागीय टीम ने जाल में पकड़े गए तेंदुए को बंद कर अपने कब्जे में ले लिया और अरावली के जंगल मेंं ले गए। जहां उसे विभागीय अधिकारियों के आदेश के बाद जंगल में छोड़ा जाएगा। तेंदुए को पकड़े जाने के बाद विभागीय टीम, ग्रामीण और मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं ने राहत की सांस ली है। उक्त तेंदुए के कारण जहां ग्रामीणों और आसपास की कालोनियों के लोगों में दहशत बनी हुई थी, वहीं चमेलीवन के आसपास खेती करने वाले ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। 

तेंदूए को पकडऩे में दर्जनों ग्रामीण युवाओं ने अहम भूमिका निभाई है। विश्वहिंदू परिषद, आर.डबल्यू.ए.अखंड भारत संस्कार सभा व अन्य सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने तेंदुए को जाल में पकडऩे वाली विभागीय टीम के सदस्यों का बृहस्पतिवार को पगड़ी बांधकर सम्मान किया गया। जंगल से तेंदुए को पकड़े की सूचना मिलते ही गांव भुलवाना व आसपास की कालोनियों में रहने वाले महिला पुरुष और युवा चमेलीवन पहुंचने शुरू हो गए, जहां अधिकांश युवाओं ने तेंदुए की सेल्फी ली तो किसी ने फोटो खींचकर उसे अपने कैमरे में कैद कर लिया। बता दें कि बेढा पटटी निवासी सिकंदर ने 6 सित बर को देर सांय जब मंदिर से दर्शन करने के बाद घर लौट रहा था, तो उसने चमेलीवन के जंगल में तेंदुए को देखा था। जिसके बाद मंदिर के मुख्य सेवादार घनश्यम वशिष्ठ ने मामले से विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया था और मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को भी तेंदुआ को पकड़े जाने तक सावधानी बरतने की अपील की गई थी।

चमेलीवन में तेंदुआ दिखाई देने के बाद जहां मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या काफी कम हो गई थी, वहीं ग्रामीणों और श्रद्धालुओं में काफी दहशत थी। आसपास की कालोनी में रहने वाले लोग रात के समय जागकर अपनी और पशुओं की सुरक्षा कर रहे थे। मंदिर के मुख्य सेवादार घनश्याम वशिष्ठ ने बताया कि 6 सितम्बर को चमेलीवन के जंगल में तेंदुआ दिखाई दिया था। विभागीय टीम के सदस्यों और दर्जनों ग्रामीण युवओंं की लगातार कड़ी मेहनत के बाद बीती देर रात तेंदुआ पिंजरे में फंस गया। जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली है। एक सप्ताह पहले तेंदुआ को पकडऩे के लिए जंगल में दो जाल लगाए गए थे, जिसके लिए दस कर्मचारी कई दिनों से प्रयासरत थे। पिछले कई दिनों से जंगल में तेंदुआ के पगचिन्ह देखे जा रहे थे, लेकिन वह जाल में नहीं आ रहा था। बीती रात तेंदुआ जाल में आ गया। फिलहाल पकड़े गए तेंदुए को अधिकारियों की देखरेख में रखा गया है। अधिकारियों के आगामी आदेश के बाद तेंदुआ को छोड़ा जाएगा। 


(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static