तेंदुआ चट कर गया गांव के कुत्ते, वन विभाग शिकायतों पर करता रहा आनाकानी
punjabkesari.in Thursday, Jul 13, 2023 - 12:54 PM (IST)

महेंद्रगढ़ (भलेंद्र यादव) : जिले के मुकुंदपुरा गांव के ग्रामीणों में तेंदुए का खौफ देखने को मिल रहा है। तेंदुए ने करीब आधा दर्जन गांवों के कुत्तों अपना शिकार बना चुका है। हालात यह है कि गांव में कुत्ता देखने को भी नहीं मिल रहा है। वहीं अब पालतू मवेशियों को भी तेंदुआ अपना निवाला बना रहा है। वन विभाग में काफी बार शिकायत करने के बाद जब ग्रामीणों ने वीडियो दिखाया तब जाकर वन विभाग की टीम तेंदुएं को पकड़ने की कार्रवाई में जुटी।
रात के समय सड़क किनारे बेखौफ यह तेंदुआ टहलता है। यह तेंदुआ गांव मुकुंदपुरा के आसपास करीब 2 साल से है। ग्रामीण तेंदुए द्वारा अपने मवेशियों को खाने की बात कह-कह कर थक गए, लेकिन अभी तक प्रशासन के द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
गांव मुकुंदपुरा के सरपंच की माने तो गांव में अब कुत्ते नजर आने भी बंद हो गए हैं। आवारा कुत्तों को अपना निवाला बना कर कुत्तों की संख्या तेंदुए ने शून्य कर दी है। अब ग्रामीणों के पालतू कुत्तों पर तेंदुए की नजर है। इस दौरान उन्होंने बताया की तेंदुआ मेरे कुत्ते को निशाना बना चुका है।
ग्रामीणों के द्वारा वन्य जीव संरक्षण की टीम को बार-बार सूचित किया गया। लेकिन बीते लंबे समय से विभाग के अधिकारियों पर कोई ज्यादा प्रभाव नहीं हुआ। जब ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाकर तेंदुए की वीडियो बनाई और तेंदुए के पंजे के निशान की तस्वीरें दिखाई तब जाकर वन विभाग की टीम भी गांव व आसपास के क्षेत्र में पहुंची और तेंदुए को ट्रेस करने का कार्य किया गया। वन विभाग की टीम ने एक पिंजरा लगाकर उसमें एक बकरी को बांधा गया ताकि तेंदुआ बकरी से आकर्षित होकर पिंजरे में बंद हो जाए। लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)