Yamunanagar में बेखौफ खैर तस्करों ने वन विभाग के कर्मचारियों पर की Firing, मौके से गोली का खोल बरामद
punjabkesari.in Sunday, May 04, 2025 - 02:13 PM (IST)

यमुनानगर (परवेज खान) : यमुनानगर में बेखौफ खैर तस्कर वन विभाग के कर्मचारियों पर फायरिंग करने से भी नहीं चूक रहे हैं। देर रात खैर तस्कर वन विभाग के कर्मचारियों पर फायरिंग की और मौके से फरार हो गए। पुलिस की टीम को मौके से चप्पल, खैर की लकड़ी के पीस, आरा पत्ती और गोली का खोल बरामद हुआ है। इस वारदात के बाद जहां वन विभाग के कर्मचारी सहम गए तो अब पुलिस पर कार्रवाई के लिए भी बड़ा दबाव है।
बाल-बाल बचे वन विभाग के कर्मचारी
यमुनानगर जिले की कलेशर रेंज में प्रतापनगर के पास देर रात खैर तस्करों ने वन विभाग के कर्मचारियों पर फायरिंग की। इस फायरिंग में वन विभाग के कर्मचारी बाल बाल बच गए। वन विभाग के दरोगा संदीप कुमार ने बताया कि रात के अंधेरे में खैर तस्कर लकड़ी काट रहे थे जब हम मौके पर पहुंचे तो उन्होंने हम पर फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में हम बाल बाल बच गए जब हमने उनका पीछा किया तो वह मौके से भाग गए। उन्होंने बताया कि वह तीन खैर तस्कर थे। जिसकी शिकायत हमने प्रतापनगर थाना पुलिस को दी। हमें एक गोली का खोल, खैर की लकड़ी के पीस और शोल के अलावा आरी पत्ती भी बरामद हुई है।
फायरिंग कर फरार हुए खैर तस्कर
वहीं जंगल के रखवाला रोशन लाल ने कहा कि वह हमारे सामने खैर के पेड़ काट रहे थे. जब हमने उन्हें रोका तो वह फायरिंग कर भाग निकले। हमने उनका पीछा भी किया। वह जंगल से नागल पट्टी की तरफ दौड़े। प्रतापनगर थाने की पुलिस को जैसे ही सूचना मिली तो वह रात को मौके पर पहुंची लेकिन अंधेरे की वजह से कार्रवाई नहीं हो पाई। इसके बाद सुबह प्रताप नगर थाना प्रभारी सचिन की अगवाई में सीन ऑफ क्राइम की टीम और वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे तो मौके से एक गोली का खोल, लकड़ी के पीस और चप्पल बरामद हुई है। उन्होंने बताया है कि जल्द ही खैर तस्करों को गिरफ्तार भी किया जाएगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)