खूबसूरत मौत: मोबाइल देखते-देखते थम गई जिंदगी,  होटल मालिक ने कुछ इस तरीके से दुनियां को कहा अलिविदा.....

punjabkesari.in Sunday, Dec 14, 2025 - 03:07 PM (IST)

नारनौल: हरियाणा के नारनौल में 42 वर्षीय होटल मालिक की उन्हीं के होटल में कुर्सी पर बैठे-बैठे हार्ट फेल हो जाने से मौत हो गई।होटल मालिक के हार्ट फेल होने का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें वह मोबाइल देखते-देखते कुर्सी से नीचे लुढ़क जाते हैं।सूचना मिलने पर परिजन उसे अस्पताल लेकर गए, जहां डाक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया। मरने वाले की पहचान गांव गाहड़ा निवासी सुनील शर्मा के रूप में हुई।

 
सुनील शर्मा ने कनीना में अपना होटल किराये पर दिया हुआ है। उनका मुख्य काम पशु आहार बनाने का है. वहीं उनके राजस्थान में कंस्ट्रक्शन के ठेके भी हैं। शुक्रवार रात को करीब साढ़े सात बजे सुनील कुमार अपने घर से खाना खाने के बाद टहलने के लिए निकले थे। टहलने के बाद वह अपने होटल में चले गए, जहां पर वह काउंटर की कुर्सी पर जाकर बैठ गए. कुर्सी पर बैठने के बाद वह अपने मोबाइल को देखने लग गए।

 PunjabKesari

करीब दो से तीन मिनट ऐसा लगा कि उनको नींद आने लगी। इसके बाद वह कुर्सी से नीचे गिर गए।उनको कुर्सी से नीचे गिरा देखकर वहां पर मौजूद किरायेदार व अन्य कर्मचारियों ने उठाया. फौरन अस्पताल लेकर गए। डाक्टरों ने सुनील कुमार को मृत घोषित कर दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static