शटडाउन लेने के बावजूद क्रॉस सप्लाई आने से झुलसा लाइनमैन, करंट की चपेट में आने से हुई मौत

punjabkesari.in Tuesday, Aug 01, 2023 - 01:57 PM (IST)

करनाल: औंगद गांव में फाल्ट ठीक करने गए एक लाइनमैन की बिजली तारों से करंट लगकर मौत हो गई। हालांकि लाइनमैन से फीडर से 2 घंटे का शटडाउन ले रखा था। परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। वहीं अधिकारियों का कहना है कि कहीं से क्रॉसिंग बिजली की सप्लाई हुई है, जिस कारण यह हादसा हुआ। पुलिस ने इस मामले में बिजली विभाग के दो कर्मचारियों पर मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

घटना रविवार शाम करीब साढ़े 4 बजे की है। लाइनमैन संजीव कुमार (34) वासी काछवा पिछले कई सालों से गांव औंगद मे कार्यरत था। रविवार शाम को औंगद गांव में रजबाहे के पास लाइन में फाल्ट आ गया। ग्रामीणों की शिकायत के बाद संजीव कुमार फाल्ट को ठीक करने के लिए पहुंचे।

गंभीर अवस्था में संजीव को करनाल के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां पर आज इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बाद में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी। निसिंग थाना के SHO अजैब ने बताया के शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के हवाले कर दिया है। परिजनों की शिकायत के आधार पर बिजली विभाग के कर्मचारियों पर मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static