शराब पार्टी करते 22 युवक व 8 युवतियां पकड़ी, नियमों को ठेंगा दिखाकर कर रहे थे मौजमस्ती

punjabkesari.in Monday, Aug 10, 2020 - 12:12 PM (IST)

गुड़गाव : दिल है कि मानता नहीं। चाहे लाख सरकारी दिशा-निर्देश हों लेकिन मौज-मस्ती के शौकीन कोरोना बचाव के नियमों को ठेंगा दिखाने से बाज नहीं आ रहे है। अरावली के एडवैंचर जोन में 2 दर्जन से अधिक युवक-युवती मिलकर शराब पार्टी कर रहे थे, जैसे ही पुलिस को सूचना मिली तो फौरन कार्रवाई करते हुए 22 युवकों व 8 युवतियों तो गिरफ्तार कर लिया है। अरावली के बालियावास के ऑफ रोड एडवैंचर जोन में शराब पार्टी की जा रही थी। पुलिस को जैसे ही सूचना मिली ग्वाल पहाड़ी पुलिस टीम ने छापा मारकर उन्हें काबू कर लिया जिसमें पार्टी आयोजक भी शामिल है। शराब पार्टी के आयोजन की पहचान सैक्टर46 निवासी हर्ष गोसाई के रुप में की गई। 

पुलिस ने उनसे पार्टी की अनुमति के बारे में कागजात मांगे तो उसके पास कुछ भी नहीं था। पार्टी स्थल से तीन पेटी बीयर व एक पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई है। हांलाकि पूछताछ के बाद कानूनी औपचारिकताओं के बाद सभी युवक-युवतियों को छोड़ दिया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Manisha rana

Related News

static