हरियाणा में शराब ठेके पर गन पॉइंट पर लूट, CCTV खंगाल रही पुलिस... 200 मीटर की दूरी है पुलिस थाना

punjabkesari.in Tuesday, Jul 01, 2025 - 08:10 AM (IST)

सोनीपत( सन्नी मलिक ): सोनीपत में नेशनल हाईवे-44 पर स्थित एक शराब के ठेके पर सोमवार शाम हथियारबंद बदमाशों ने गन पॉइंट पर लूट की वारदात को अंजाम दिया। जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। बदमाश एक गाड़ी में सवार होकर आए थे और वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए।

यह घटना बहालगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आती है, चौंकाने वाली बात यह है कि पुलिस थाना इस शराब ठेके से केवल 200 मीटर की दूरी पर स्थित है। जी टाउन शराब ठेका, जो हाईवे के नजदीक है, वहां तीन नकाबपोश बदमाश एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार में सवार होकर पहुंचे। हथियारों से लैस इन बदमाशों ने ठेके के कर्मचारियों को डराया और देखते ही देखते 50 हजार रुपए नकद लूटकर फरार हो गए।  लूट की सूचना मिलते ही बहालगढ़ थाना पुलिस के साथ-साथ सोनीपत क्राइम ब्रांच की कई यूनिट मौके पर पहुंची। पुलिस अब बदमाशों की पहचान के लिए आसपास के ढाबों, पेट्रोल पंपों और अन्य व्यवसायिक स्थलों की सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है।

 इस मामले की जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता रविंद्र कुमार ने बताया कि बहालगढ़ थाना क्षेत्र में एक शराब के ठेके पर बदमाशो ने लुट की वारदात को अंजाम दिया है जिसमें करीब 50 हजार रुपए लूटे गए हैं, शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static