इस गांव में गांधी जयंती पर बेची जा रही थी शराब, रात को प्रशासन ने की सख्त कार्रवाई
punjabkesari.in Friday, Oct 03, 2025 - 03:07 PM (IST)

जुलाना (विजेंद्र सिंह) : गांधी जयंती जैसे राष्ट्रीय पर्व पर जहां पूरे देश में शराब की बिक्री प्रतिबंधित रहती है, वहीं जुलाना क्षेत्र के गतौली गांव में स्थित एक शराब के ठेके पर खुलेआम शराब बेची जा रही थी। सूचना मिलते ही जुलाना थाना प्रभारी रविंद्र कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को देखकर ठेके का सेल्समैन वहां से फरार हो गया।
थाना प्रभारी ने इसके बाद ठेकेदारों को बुलाकर जवाब मांगा, लेकिन वे संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाए। पुलिस ने इसकी सूचना एक्साइज विभाग को दी, जिस पर विभाग के ATEO सुमित नेहरा टीम सहित मौके पर पहुंचे। जांच के दौरान ठेके के अंदर भारी मात्रा में शराब बरामद हुई और स्टॉक रजिस्टर को कब्जे में ले लिया गया। इसके बाद विभाग ने ठेके को तुरंत सील कर दिया।
ठेके को सील कर दिया गया है- ATEO
ATEO सुमित नेहरा ने बताया कि आबकारी नीति 2025-27 के तहत 2 अक्टूबर को सभी ठेके बंद रखने के आदेश हैं, लेकिन गतौली बस स्टैंड के पास स्थित यह ठेका शाम 6 बजे खुला पाया गया। SHO द्वारा दी गई सूचना पर कार्रवाई करते हुए विभाग ने सख्त कार्रवाई करते हुए ठेके को सील कर दिया है। फिलहाल आगामी कार्यवाही जारी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)