हरियाणा के इन अस्पतालों में मिल पाएगा आयुष्मान कार्ड का लाभ, नई लिस्ट हुई जारी
punjabkesari.in Wednesday, Nov 23, 2022 - 08:45 PM (IST)

ब्यूरो: हरियाणा सरकार ने उन परिवारों के लिए भी आयुष्मान कार्ड देने की योजना शुरू की है जिनकी सालाना आय 1.80 लाख रुपए से कम है। इस योजना की शुरुआत मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 21 नवंबर को की है। इस बीच प्रदेश के उन अस्पतालों की लिस्ट भी जारी की गई है, जिनमें आयुष्मान कार्ड के जरिए इलाज करवाने की सुविधा उपलब्ध होगी। इस लिस्ट में हरियाणा के 656 अस्पतालों के नाम शामिल हैं। बता दें कि इस सूची में प्राइवेट अस्पतालों के साथ ही सरकारी अस्पतालों के नाम भी शामिल हैं।
31 दिसंबर तक पात्रों को योजना का लाभ देने का लक्ष्य निर्धारित
आयुष्मान योजना के तहत दिए जा रहे हेल्थ कार्ड का इस्तेमाल करने के लिए नए अस्पतालों की लिस्ट में कई ऐसे हॉस्पिटल भी शामिल हैं, जिनमें पहले यह सुविधा नहीं थी। बता दें कि आयुष्मान कार्ड योजना पूरे हरियाणा में 3 फेस में आयोजित की जाएगी। इसकी पहली लिस्ट सरकार द्वारा जारी कर दी गई है। वहीं दूसरी और तीसरी लिस्ट भी 31 दिसंबर जारी कर तक सभी पात्रों को इसका लाभ देने का लक्ष्य रखा गया है। योजना का लाभ उठाने के लिए आम पब्लिक किसी भी सीएससी सेंटर पर या फिर किसी भी सरकारी अस्पताल में जाकर आवेदन कर सकते हैं।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

अमेरिका की उप रक्षा मंत्री डॉ. कैथलीन हिक्स ने एनएसए अजीत डोभाल से की मुलाकात

उपासकों को निशाना बनाना बेहद निंदनीय : पाकिस्तान में मस्जिद पर हमले की अमेरिका ने निंदा की

प्रधानमंत्री ने भारतीय तटरक्षक बल के स्थापना दिवस पर दी बधाई

मिशन 2024: पार्टी का मनोबल बढ़ाने के लिए फरवरी में पश्चिम बंगाल जाएंगे अमित शाह