BIG NEWS: हरियाणा में पूर्ण लॉकडाउन घोषित, स्वास्थ्य मंत्री विज ने किया ऐलान

punjabkesari.in Sunday, May 02, 2021 - 03:27 PM (IST)

चंडीगढ़(धरणी): हरियाणा में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए  7 दिन के लिए पूर्ण लॉक डाउन घोषित कर दिया । स्वास्थय मंत्री ने इस संबंध में ट्वीट करके जानकारी दी है। गौर रहे कि इससे पहले सरकार जानकारी अनुसार पंचकूला, गुड़गांव फरीदाबाद,  हिसार , सोनीपत , रोहतक , करनाल सिरसा और फतेहाबाद में दो दिन पहले वीकएंड लॉकडाउन लगाया था । 


हरियाणा में कल 13588 नए पॉजिटिव केस सामने आए थे, वहीं 125 मौतें भी रिकॉर्ड में दर्ज की गई थी। हालांकि  ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किए गए मरीजों की संख्या 8509 रही। इसके अलावा 1383 मरीजों की हालत अब भी नाजुक है, जिसमें 231 मरीज वेंटीलेटर पर हैं व 1152 ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखे गए हैं।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static