मुरथल ढाबे में खाना खाने आ रहे रोहिणी जिले के भाजपा उपाध्यक्ष से लूट

punjabkesari.in Sunday, Mar 04, 2018 - 02:16 PM (IST)

सोनीपत(ब्यूरो): जीटी रोड पर कुमासपुर के पास देवीलाल पार्क के सामने हथियार बंद बदमाशों ने दिल्ली के रोहिणी भाजपा जिला उपाध्यक्ष अौर 4 साथियों से कार, मोबाइल अौर नकदी लूटकर फरार हो गए। कार सवार दिल्ली से खाना खाने मुरथल स्थित ढाबे पर खाना खाने आ रहे थे। पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

संजय खन्ना ने बताया कि वह दिल्ली के रोहिणी जिले के भाजपा उपाध्यक्ष हैं। वह अपने साथी अशोक वालिया, करण सिंह, संजीव गोतम अौर राकेश हंस के साथ अपनी वरना कार में सवार होकर मुरथल स्थित सुखदेव ढाबे पर खाना खाने आ रहे थे। जब रात को रीब 12 बजे देवीलाल पार्क के पास पहुंचे दो साथियों ने लघुशंका के लिए कार कार को रुकवाया लिया। इसी दौरान 4-5 युवक हथियार लेकर उनके पास आए युवकों ने गन प्वाइंट पर उनसे कार की चाबी, आठ मोबाइल फोन अौर करीब 70 हजार रुपए की नकदी छीन ली। युवक ने उन्हें जान से मारने की धमकी देकर कार लेकर फरार हो गए।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static