डेरा प्रमुख के लिए घट रहा बहनों का प्यार, रक्षाबंधन पर आई केवल 1300 राखियां
punjabkesari.in Wednesday, Aug 10, 2022 - 08:52 PM (IST)

रोहतक(दीपक): साध्वियों के यौन शोषण मामले में रोहतक की सुनारिया जेल में बंद डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के लिए इस बार रक्षाबंधन पर बहनों का प्यार कम हो रहा है। पिछले साल की अपेक्षा इस बार गुरमीत राम रहीम के लिए केवल 1,334 राखियों के लिफाफे पहुंचे हैं। जबकि पिछले साल डेरा प्रमुख के लिए 27 हजार से अधिक तो वहीं उससे पिछले साल 50 हजार राखियां आई थी।
पिछले साल 27 हजार राखियां आई, उससे पहले 50 हजार
गुरमीत राम रहीम को कम राखियां आने पर डाक विभाग का भी नुकसान हुआ है। डाक विभाग के प्रवर अधीक्षक दिनेश कुमार ने बताया कि इस बार पिछले सालों के मुकाबले डाक विभाग का काफी नुकसान है। उन्होंने बताया कि पिछले साल राम रहीम के लिए 27 हजार से अधिक राखियों के लिफाफे सुनारिया के डाक खाने में पहुंचे थे। इस राखियों की छंटनी करने के लिए 10 दिन पहले से अतिरिक्त स्टाफ को काम पर लगाया गया था।
उससे पिछले साल भी डेरा प्रमुख के लिए 50 हजार राखियां डाक के जरिए पहुंची थी। जैसे-जैसे राम रहीम का जेल में समय बढ़ रहा है, वैसे-वैसे उनके लिए बहनों का प्यार भी कम हो रहा है। इसका अंदाजा जेल में भेजी गई राखियों से लगाया जा सकता है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)