प्यार नहीं चढ़ा परवान तो प्रेमी जोड़े ने उठाया ये कदम, परिजन देखकर रह गए दंग...लड़के का हो गया था रिश्ता
punjabkesari.in Sunday, Nov 16, 2025 - 01:20 PM (IST)
प्रताप नगर : 2 दिन से लापता और हाइडल लिंक नहर में डूबे युवक और युवती के शव बरामद हुए। शवों के मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंची प्रताप नगर पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए ट्रामा सेंटर भेज दिया। मौके पर युवक और युवती के परिजन भी पहुंचे, जिन्होंने शवों की पहचान की।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 23 वर्षीय महक निवासी ढाक वाला और 23 वर्षीय शुभम निवासी अर्जुन माजरा जिन का आपस में प्रेम प्रसंग था। लड़के की कुछ दिन पहले ही सगाई हुई थी, जिसको लेकर लड़की काफी परेशान थी और लड़के से शादी को लेकर दबाव बना रही थी। इसके चलते युवक और युवती ने एक साथ मिलकर नहर में छलांग लगाने की योजना बनाई। दोनों अलग-अलग समाज से संबंध रखते थे। लड़का रेलवे में किसी ठेकेदार के पास कार्य करता था और लड़की यमुनानगर में ही कंप्यूटर सैंटर में पढ़ाई कर रही थी। आते-जाते दोनों का आपस में प्रेम प्रसंग परवान चढ़ा। दोनों आपस में शादी करना चाहते थे लेकिन घरवालों ने युवक का रिश्ता तय कर दिया था।
बताया जा रहा है कि युवक-युवती ने हाइडल में कूदने से पहले जहर खाया और दोनों के हाथ एक दूसरे ने चुन्नी के साथ बांध लिए और छलांग लगा दी। 2 दिन पहले हाइडल के पावर हाऊस की नहर के किनारे लड़के की बाइक और बैग मिले थे, जिसके बाद से इनकी तलाश की जा रही थी। पावर हाऊस पर तैनात कर्मचारियों ने शवों को देख पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद गोताखोर की सहायता से दोनों शवों को बाहर निकाला गया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए ट्रामा सेंटर रैफर किया गया। वहीं थाना प्रभारी नरसिंह ने बताया कि युवक और युवती के शव मिलने की सूचना पर वे मौके पर पहुंचे और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। परिजनों की शिकायत के बाद आगामी कार्रवाई की जा रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)