मैं टिंकू के पास जा रही हूं मम्मी-पापा Good Bye... M.A की छात्रा ने दी जान, वजह जान आप हो जाएंगे हैरान
punjabkesari.in Monday, May 13, 2024 - 11:16 AM (IST)
कुरुक्षेत्र : हरियाणा के कुरुक्षेत्र के दीदार नगर में किराए के कमरे में रह रही हिसार की युवती ने संदिग्ध परिस्थितियों में फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। युवती के कमरे से सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है, जिसमें उसने लिखा है कि वह टिंकू के पास जा रही है गुड बाय मम्मी-पापा। साथ ही उसने अपने भाई-बहनों को गुड बॉय भी लिखा। पुलिस ने बयान के आधार पर इत्तेफाकिया रिपोर्ट दर्ज की है।
बताया जा रहा है कि टिंकू उनके कुत्ते का नाम था, जिसकी करीब एक महीना पहले मौत हो गई थी। मृतक की पहचान गीतिका-23 निवासी डीसी कॉलोनी हिसार के रूप में हुई। गीतिका पिहोवा के डीएवी कॉलेज से अंग्रेजी विषय में एमए कर रही थी। गीतिका दीदार नगर में दो अन्य सहेलियों के साथ पीजी में किराए के कमरे पर रह रही थी। शनिवार को उसने कमरे में चुन्नी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीं परिजनों का कहना है कि गीतिका से उनकी रोजाना बात होती थी, ऐसी कोई बात नहीं थी कि वह मानसिक रूप से परेशान हो या कोई और कारण हो।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)