वंदे भारत ट्रेन के आगे कूदकर रिटायर जज ने दी जान, 3 दिन पहले ही मनाया था पत्नी का बर्थडे
punjabkesari.in Saturday, Jan 11, 2025 - 02:41 PM (IST)
कुरुक्षेत्र: हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले में वंदे भारत ट्रेन के ट्रेक पर रिटायर जज की लाश मिली है। बताया जा रहा है कि उन्होंने खुद अपनी जान दी है। सेवानिवृत्त जज रविंद्र पंचकूला के रहने वाले थे। उनके पर्स से नोट भी बरामद किया गया है, जिसमें उन्होंने किसी को भी अपनी मौत के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया है। हालांकि, उन्होंने यह कदम क्यों उठाया इसकी जानकारी अब तक सामने नहीं आई है।
रेलवे पुलिस के सब-इंस्पेक्टर कमल राणा ने बताया कि सेवानिवृत्त जज की तलाशी लेने पर पर्स से एक नोट बरामद हुआ, जिसमें इंग्लिश में 3 लाइन में लिखा था कि नन शुड बी हेल्ड…लाइबल फॉर माय डेथ ।आईएम टैकिंग दिस स्टेप माय औन।
नोट के नीचे उन्होंने अपना पता लिखा था। ऐसे में पुलिस ने मृतक की शिनाख्त रविंद्र कुमार कश्यप निवासी पंचकूला के रूप में हुई है। फिलहाल, पुलिस ने परिवार से संपर्क किया था और परिजन मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त की। राजकीय रेलवे पुलिस के सब इंस्पेक्टर कमल राणा ने बताया कि दिल्ली- अमृतसर रेलवे ट्रैक पर वंदे भारत ट्रेन के आगे एक शव मिलने की सूचना मिली थी।