मगन सुसाइड मामला: दिव्या के बॉयफ्रेंड दीपक के खिलाफ कोर्ट में 644 पन्नों की चार्जशीट पेश, होंगे कई अहम खुलासे

punjabkesari.in Friday, Dec 26, 2025 - 03:20 PM (IST)

रोहतक: रोहतक के मगन सुहाग सुसाइड केस में वीरवार को आरोपी पत्नी दिव्या के कथित बॉयफ्रेंड महाराष्ट्र पुलिस कॉन्स्टेबल दीपक सोनवणे के खिलाफ कोर्ट में पुलिस ने चार्जशीट पेश कर दी है।

जानकारी मुताबिक इस मामले में 14 जनवरी 2026 को अगली सुनवाई होगी। चार्जशीट में कई अहम खुलासे हैं। इनमें दीपक से हुई पूछताछ दौरान सामने आई बातें भी शामिल हैं। वहीं 644 पन्नों की चार्जशीट में जिक्र है कि पुलिस पूछताछ दौरान दीपक ने माना कि वह और दिव्या यह सोचते थे कि किस तरह मगन सुहाग को तंग किया जाए ताकि वह परेशान हो जाए।

दिव्या ने अपनी और बॉयफ्रेंड की आपत्तिजनक वीडियो मगन के मोबाइल पर भेजी जिससे मगन परेशान हो गया और फंदा लगा लिया। दिव्या ने बताया था कि उसके पति मगन के पास गांव में बहुत महंगी जमीन है। कोर्ट ने जांच अधिकारी ए.एस.आई. संजय कुमार को दीपक की चार्जशीट पेश करने के लिए कहा था। चार्जशीट में दीपक से हुई पूछताछ, उसके और दिव्या के बीच हुई रुपए की ट्रांजैक्शन का जिक्र है। दीपक और दिव्या के बीच पैसों का लेन देन होता था। जब भी दिव्या स्कैनर भेजती तो दीपक पेमैंट कर देता। यही नहीं जब दीपक को प्रमोशन के लिए पैसे की जरूरत थी तब दिव्या ने मदद की।

पुलिस ने चार्जशीट में बैंक की डिटेल लगाई है। जिसके मुताबिक दिव्या ने अपने खाते से दीपक के खाते में 9 जून को 2 बार में 49000-49000 रुपए डलवाए। फिर अगले दिन इतनी ही रकम की 2 और ट्रांजैक्शन की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static