Wrestlers Protest: महाबीर फोगाट ने पहलवानों के चल रहे प्रदर्शन को लेकर दिया बड़ा बयान(VIDEO)

punjabkesari.in Thursday, Jun 01, 2023 - 02:41 PM (IST)

चरखी दादरी(पुनीत):  दंगल गर्ल के नाम से विख्यात व रेलसर विनेश और संगीता फोगाट के गांव बलाली में जहां ग्रामीणों ने पंचायत करते हुए बेटियों को न्याय दिलाने का निर्णय लिया है वहीं द्रोणाचार्य अवार्डी महाबीर फोगाट ने ग्रामीणों से पहलवानों के मसले पर चर्चा करते हुए कहा कि बेटियों की हालत देखी नहीं जा रही है। अब मजबूर होकर देश की जनता अंग्रेजों की तरह सरकार को भगाएगी। पूरा देश एकजुट होकर इस बार निर्णायक आंदोलन करेगा। गांव की पंचायत से लेकर खापों, सामाजिक, किसान संगठनों के अलावा देशभर की जनता इस आंदोलन की गवाह बनेगी।

उन्होंने कहा कि मैने अपना सबकुछ दांव पर लगाकर बेटियों को मेडल के लायक बनाया।  दुखी होकर मेडलों को गंगा में प्रवाहित करने जैसा फैसला खिलाड़ियों ने लेना पड़ा। किसान नेताओं ने बेटियों की भावनाओं को समझा और अब पूरा देश एकजुट होकर ऐसा आंदोलन करेगा कि सरकार को झुकना पड़ेगा। अगर इस मामले में सरकार की ओर से पहल नहीं की तो देश की जनता अंग्रेजों की तरह सरकार को भगाएगी। उन्होंने कहा कि आज जो महिला पहलवानों के साथ हुआ है, ऐसे तो बेटियां पहलवानी करना ही छोड़ देंगी। महिला रेसलरों के मामले से जूनियर खिलाड़ियों के भविष्य पर भी तलवार लटक गई है। अब तो ऐसा आंदोलन शुरू होगा, सरकार को झुकना पड़ेगा और बृजभूषण को जेल जरूर होगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static