गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी में सरकारी दखलंदाजी के विरोध में हुई महापंचायत, अपनी मांगों के लेकर केंद्रीय गृहमंत्री को लिखा पत्र

punjabkesari.in Monday, Aug 28, 2023 - 06:21 PM (IST)

सिरसा (सतनाम सिंह) : हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी में सरकारी दखलंदाजी के विरोध को लेकर कमेटी के चुनाव करवाए जाने की मांग को लेकर सिरसा के सूरतगढिया बाजार में स्थित पातशाही दसवीं गुरुद्वारा साहिब में सिखों की महापंचायत का आयोजन किया गया। इस महापंचायत में प्रदेशभर से सिख समुदाय से जुड़े लोगों ने हिस्सा लिया। वहीं हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनावों को लेकर एक मांगपत्र देश के गृह मंत्री के नाम लिखा गया है। सिखों की यही मांग है कि हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सिखों की एक धार्मिक संस्था है इसलिए हरियाणा के गुरुद्वारों की कमान भी हरियाणा के  सिखों के हाथ में होने चाहिए ना कि सरकार के। सरकार को चेतावनी दी कि यदि उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो उनका संघर्ष जारी रहेगा।

PunjabKesari

मीडिया से बातचीत में जगदीप सिंह और लखविंदर सिंह ने बताया कि इससे पहले करनाल में भी इसी तरह से महापंचायत हो चुकी है और आज सिरसा में उनकी ये दूसरी मीटिंग है। उन्होंने कहा कि उनकी एक ही मांग है कि हरियाणा के गुरुद्वारों पर जिस तरह से बीजेपी ने अपने लोगों को इसका प्रबंधन सौंप रखा है वो हरियाणा के सिखों को बिलकुल भी मंजूर नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार जल्द से जल्द इसके चुनाव करवाए और जो लोग इन चुनावों में जीत कर आएं वो ही कमेटी के रूप में हरियाणा के गुरुद्वारों की देखरेख करें। उन्होंने बताया कि हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनावों के लिए जो लोग अपना वोट बनवाना चाहते हैं उनके लिए देश के गृह मंत्री को एक ज्ञापन लिखा गया है कि वोट केवल मर्यादा पालन करने वालों का ही बने, ऐसी एक शर्त फार्म में जोड़ी जाए।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)    


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Related News

static