जयपुर से कुरुक्षेत्र तक नई ट्रेन चलाने की योजना, रेलवे बोर्ड को लिखा पत्र
punjabkesari.in Thursday, May 08, 2025 - 01:45 PM (IST)

डेस्कः जयपुर से कुरुक्षेत्र तक नई ट्रेन चलाने की योजना बनाई जा रही है। इसके लिए गीता जयंती एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 11841-11842 का विस्तार करने की योजना है। इसमें गीता जयंती एक्सप्रेस को एक नई ट्रेन नंबर देकर जयपुर तक संचालित करने के लिए सांसद नवीन जिंदल की ओर से प्रयास किए जा रहे हैं। इस मामले में सांसद कार्यालय की ओर से रेलवे बोर्ड को पत्र लिखा गया है।
बीते मंगलवार को हिमाचल के अंब-अंदौरा से अंबाला चलने वाली मेमू ट्रेन के विस्तार को बोर्ड से मंजूरी मिलने के साथ ट्रेन संचालन को मंत्रालय से भी हरी झंडी मिल चुकी है। अब इसकी तिथि की घोषणा होना बाकी है। तिथि की घोषणा के बाद जयपुर से कुरुक्षेत्र तक चलने वाली ट्रेन पर कार्यवाही शुरू होगी। खुजराहो से कुरुक्षेत्र तक चलने वाली गीता जयंती एक्सप्रेस ट्रेन का विस्तार करने की मांग पिछले लंबे समय से उठ रही है।
चार साल बाद कैथल से जींद और कुरुक्षेत्र के लिए चलेगी दिन के समय ट्रेन
ऐसे में सांसद नवीन जिंदल कार्यालय की ओर से इस ट्रेन के विस्तार को लेकर भी रेलवे से पत्राचार शुरू किया है। इस समय दिन में कुरुक्षेत्र और जींद के लिए कोई भी ट्रेन नहीं है। यदि इस ट्रेन के विस्तार को मंजूरी मिलती है तो चार साल बाद कैथल से जींद और कुरुक्षेत्र के लिए दिन के समय ट्रेन मिल पाएगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)