हरियाणा में 12 जून को होगी किसानों की महापंचायत, इन मुद्दों को लेकर लिया जा सकता बड़ा फैसला
punjabkesari.in Friday, Jun 09, 2023 - 09:05 PM (IST)

कुरुक्षेत्र: एमएसपी के मुद्दे को लेकर पंजाब, हरियाणा और यूपी के किसानों के साथ 12 जून को कुरुक्षेत्र में बड़ी महापंचायत बुलाई गई है। जिसमें भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने भारी संख्या में किसानों को पहुंचने की अपील की है।
बता दें कि सूरजमुखी की एमएसपी के मुद्दे को लेकर किसान प्रदर्शन कर रहे थे। जिसके बाद उन पर लाठियां बरसाई गई। जिसे लेकर किसानों में काफी नाराजगी है। इसी को लेकर किसानों ने महापंचायत करने का फैसला लिया है। इस मामले को लेकर राकेश टिकैत ने वीडियो जारी कर कहा कि सरकार फसलों की एमएसपी 100 किलो के हिसाब से बढ़ाया जाता है,इससे देश के लोगों को गुमराह किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रति किलो क्विंटल के हिसाब से एमएसपी को बढ़ाया जाना चाहिए।
हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)