महाराणा प्रताप एक महान योद्धा थे जिन्होंने मुगलों के खिलाफ लड़ी लड़ाई : ज्ञानचंद गुप्ता
punjabkesari.in Monday, Feb 15, 2021 - 11:44 AM (IST)

पंचकूला (चंद्रशेखर धरणी) : हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने आज पंचकूला जिला के गांव बरवाला के बस स्टेण्ड के पास नवनिर्मित महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण किया। इस प्रतिमा के निर्माण के लिए विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने 19 लाख रूपए की राशि ग्राम पंचायत को अनुदान के रूप दी थी। इस मौके पर बरवाला के सरपंच बलजिंदर गोयल, राजपूत समाज के गणमान्य व्यक्तियों में पंचकूला राजपूत सभा के अध्यक्ष श्री धर्म सिंह राजपूत, श्री कृष्णपाल राणा, श्री रविन्द्र राणा, श्री वीरेन्द्र भाहु, श्री कुशलपाल सहित अन्य ने श्री ज्ञानचंद गुप्ता को पगड़ी व शाॅल, गदा और तलवार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर गांव बरवाला के सरपंच श्री बलजिंदर गोयल और सर्व धर्म समाज के प्रतिनिधियों ने श्री ज्ञान चंद गुप्ता को पगड़ी और शॉल भेंट कर सम्मानित किया। उन्हें सम्मान के निशान के रूप में गदा व तलवार भी भेंट की गई।
गुप्ता ने बरवाला के लोगों को बधाई देते हुए कहा कि उनके द्वारा आज महाराणा प्रताप की प्रतिमा के अनावरण किया है और यह इस क्षेत्र के लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग थी। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप एक महान योद्धा थे जिन्होंने मुगलों के खिलाफ लड़ाई लड़ी और देश की आजादी के लिए अपना बलिदान दिया। हल्दीघाटी के युद्ध में लगभग 20,000 सैनिकों ने अपने प्राण न्यौछावर कर दिए और तब भी, महाराणा प्रताप ने कभी भी मुगलों के आगे नहीं झुके। उन्होंने युवा पीढ़ी से आहवान करते हुए कहा कि युवाओं को महाराणा प्रताप के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए और उन्हें देश की एकता व अखंडता के लिए किसी भी बलिदान के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए। इस अवसर पर, श्री गुप्ता ने गाँव बरवाला के अनुसूचित जाति और पिछड़े वर्ग के शेष 38 लाभार्थियों को 100 वर्गगज के भूखंडों के कब्जे के प्रमाण-पत्र भी सौंपे। ये लाभार्थी सन 1975 से अपने भूखंडों के कब्जे के प्रमाणीकरण की प्रतीक्षा कर रहे हैं। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि गाँव के शेष गरीब परिवारों को भी 100-100 वर्गगज के भूखंडों (प्लाटों) को प्रदान किया जाएगा, बशर्ते कि ग्राम पंचायत बरवाला इस उदेश्य के लिए जमीन उपलब्ध करवाएं।
उन्होंने कहा कि जिला पंचकूला के ग्राम बतौड़ में 10 एकड़ जमीन पर एक नर्सिंग कॉलेज स्थापित किया जाएगा। इस कॉलेज की स्थापना से न केवल इस क्षेत्र की छात्राओं को नर्सिंग में पाठ्यक्रम पूरा करने में मदद मिलेगी, बल्कि रोजगार के पर्याप्त अवसर भी सृजित होंगे। उन्होंने कहा कि जिस नर्सिंग कॉलेज को गांव बतौड़ में स्थापित करने की मंजूरी दी गई है, उससे काफी हद तक गांव बतौड़ और आसपास के क्षेत्रों के छात्रों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि बरवाला खण्ड के छात्रों के लिए प्रवेश में न्यूनतम 10 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया गया है और इसे 20 प्रतिशत तक बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने बताया कि वर्तमान में अस्पतालों में नर्सों की बहुत मांग है और इस कॉलेज से अपना कोर्स पूरा करने के उपरांत इस क्षेत्र की लड़कियों को रोजगार के पर्याप्त अवसर प्राप्त होंगेे।
इस अवसर पर, श्री गुप्ता ने यह भी घोषणा की कि गाँव बरवाला में सीवरेज बिछाने का काम अगले 6 से 8 महीनों में शुरू हो जाएगा। उन्होंने यह भी घोषणा की कि गाँव में रामलीला मैदान में मंच के निर्माण पर होने वाला व्यय उनके ऐच्छिक कोष से वहन किया जाएगा। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इस क्षेत्र के लोगों ने हमेशा उनका समर्थन किया है और इसी के परिणामस्वरूप, उन्हें लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए जिला पंचकूला के लोगों की सेवा करने का मौका मिला है। उन्होंने कहा कि पिछले छह वर्षों के दौरान जिले में 4000 करोड़ रुपये के विकास कार्य किए गए हैं। इनमें ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के कार्य शामिल हैं।
गुप्ता ने कहा कि 212 विकास कार्य इस अवधि के दौरान केवल बरवाला में पूरे हुए हैं, जो जाति और पंथ के विचार से ऊपर उठकर हुए हैं। उन्होंने कहा कि म्हारा गाँव-जगमग गाँव योजना के तहत जिला पंचकूला में 24 घंटे बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित की गई है। इसके अलावा, बरवाला खण्ड में 45 ट्यूबवेल लगाए गए हैं और सड़कों के री-कारपेटिंग पर करोड़ों रुपये खर्च किए गए हैं। उन्होंने कहा कि बरवाला ब्लॉक में सात नए पुलों का निर्माण किया गया है। जिला पंचकूला के ग्राम खटौली में 15 करोड़ रुपये की लागत से एक पुल का निर्माण किया जा रहा है। इससे पहले, पंचकूला नगर निगम के महापौर श्री कुलभूषण गोयल ने महाराणा प्रताप की प्रतिमा के अनावरण को महत्वपूर्ण क्षण बताया और युवा पीढ़ी से महान योद्धा के जीवन से प्रेरणा लेने का आग्रह किया।
गांव बरवाला के सरपंच श्री बलजिंदर गोयल ने हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता को महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण करने और गाँव में विभिन्न विकास कार्यों को करवाने के लिए धन्यवाद दिया। श्री बलजिंदर ने श्री ज्ञान चंद गुप्ता के समक्ष कई मांगें रखीं, जिस पर उन्होंने आश्वासन दिया कि सभी वास्तविक मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाएगा। इस अवसर पर जिला भाजपा के अध्यक्ष श्री अजय शर्मा, जिला परिषद पंचकूला की अध्यक्ष श्रीमती रितु सिंगला, पंचकुला भाजपा महासचिव श्री वीरेंद्र राणा, जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष श्री रविन्द्र बतौड़, बरवाला के पूर्व मार्किट कमेटी चेयरमैन श्री बलसिंह राणा, मंडल अध्यक्ष श्री गौतम राणा, श्री हेम सिंह राणा बतौड़, खटौली के सरपंच श्री नत्थु राणा, श्री ओम प्रकाश देवीनगर और बरवाला खण्ड में पड़ने वाले गांवों के सभी सरपंच सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)