28 फरवरी को महेंद्रगढ़ बार एसोसिएशन का चुनाव, 5 पदों पर होंगी वोटिंग

punjabkesari.in Monday, Feb 17, 2025 - 05:10 PM (IST)

महेंद्रगढ़ (प्रदीप बालरोदिया): महेंद्रगढ़ बार एसोसिएशन के वर्ष 2025-26 के लिए चुनाव प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जिसमें 5 पदों प्रधान, उपप्रधान, सचिव, सह सचिव और कोषाध्यक्ष के लिए मतदान होगा। अब तक उपप्रधान पद के लिए दो नामांकन फॉर्म आ चुके हैं, जबकि सचिव और सह सचिव पदों के लिए एक-एक आवेदन प्राप्त हुआ है। अन्य पदों के लिए भी उम्मीदवारों के नामांकन आने की संभावना है।

इन चुनाव को लेकर चुनाव अधिकारी विनोद तंवर ने बताया कि नामांकन भरने की अंतिम तिथि 17 और 18 फरवरी 2025 है, जिसमें सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।स्क्रूटनी की प्रक्रिया 19 फरवरी को पूरी की जाएगी, जबकि फॉर्म वापस लेने की तिथि 20 फरवरी निर्धारित की गई है। उन्होंने आगे कहा कि 28 फरवरी 2025 को चुनाव होंगे और इसी दिन नतीजे घोषित किए जाएंगे।

महेंद्रगढ़ बार एसोसिएशन के इन चुनावों को लेकरसदस्यों में जबरदस्त उत्साह है और प्रत्याशी अपनी तैयारियों में जुट गए हैं, जिससे चुनाव काफी रोचक होने की संभावना है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static