फिर इतिहास रचेगा Haryana का महेश, अब साइकिल से करेंगे 14 देशों की यात्रा
punjabkesari.in Sunday, Jan 12, 2025 - 09:48 AM (IST)

रेवाड़ी : रेवाड़ी जिले में साइकिलिस्ट के नाम से मशहूर महेश अब और बड़ी उपलब्धि हासिल करने जा रहे हैं। वह भारत से हांगकांग तक साइकिल पर 14 देशों की यात्रा करेंगे। इस यात्रा की शुरुआत 15 जनवरी को केंद्रीय विद्यालय स्कूल रेवाड़ी से शुरू होगी।
इन देशों की यात्रा करेंगे महेश
महेश की साइकिल यात्रा नेपाल, भूटान, लॉस, वियतनाम, कंबोडिया, थाइलैंड, मलेशिया, सिंगापुर, फिलिपींस, ताइवान, चीन, हांगकांग तक चलेगी। इस साइकिल यात्रा का मुख्य उद्देश्य लोगों के बीच अंगदान को लेकर जागरूकता पैदा करना रहेगा। इससे पहले महेश साईकिल से कश्मीर से कन्याकुमारी 4000 किलोमीटर और इंडिया गेट दिल्ली से गेटवे ऑफ इंडिया मुंबई तक 1500 किलोमीटर की दूरी नाप चुके हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)