Haryana: हरियाणा के स्कूलों में कल छुट्टी, महिपाल ढांडा ने की घोषणा
punjabkesari.in Sunday, Jan 26, 2025 - 01:06 PM (IST)
डेस्कः जींद के एकलव्य स्टेडियम में आज जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह मनाया जा रहा। शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने तिरंगा फहराया और सलामी ली। इस दौरान शिक्षा मंत्री ने सभी स्कूलों में कल यानी 27 जनवरी को छुट्टी की घोषणा की और 3 लाख रुपये देने कि घोषणा भी की।
अधिकारी माइक को चालू करना भूल गए मंत्री
वहीं मंत्री के संबोधन के दौरान अधिकारी माइक को चालू करना भूल गए। इसके अलावा जुलाना में पानीपत सिटी विधायक प्रमोद विज और नरवाना में साहित्य एकेडमी के वाइस चेयरमैन कुलदीप अग्निहोत्री राष्ट्रीय ध्वज फहराया। महिपाल ढांडा ने कहा आज हरियाणा उन्नति कि राह पर है। बीजेपी की सरकार में हर व्यक्ति को सरकारी सुविधाओं का लाभ मिल रहा है। इस मौके पर उचाना में विधायक देवेंद्र अत्री और सफीदों में विधायक रामकुमार गौतम अपने हलके में ही मुख्यातिथि रहे।
गणतंत्र दिवस पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हरियाणवी संस्कृति की झलक दिखेगी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों को लेकर विभिन्न स्कूलों की टीम भाग ले रही हैं और कई दिन से प्रशासन की देखरेख में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की विद्यार्थी तैयारी कर रहे थे।
गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर पुख्ता प्रबंध
गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर पुलिस व खुफिया एजेंसी अलर्ट रहीं। शहर के होटल और धर्मशालाओं में ठहरे हुए लोगों की जानकारी ली। पुलिस ने जगह-जगह पर नाकेबंदी रखी और आने जाने वाले वाहनों पर नजर रखी। पुलिस के पूरे जिले में 25 नाके लगाए गए हैं, जिनमें 14 नाके जींद शहर में लगाए हैं। 4 पेट्रोलिंग पार्टियां, 2 क्यूआरटी (कमांडो) आधुनिक हथियारों के साथ गश्त करेंगी। 5 डीएसपी की निगरानी में करीब 1150 पुलिस के जवान तैनात रहेंगे।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)