OP Chautala परिवार को दी धमकी पर महिपाल ढांडा का बयान, बोले- चौधरी साहब को कौन धमकी दे रहा है?

punjabkesari.in Thursday, Jul 17, 2025 - 06:03 PM (IST)

पानीपत (सचिन शर्मा) : चौटाला परिवार को मिली जान से मारने की धमकी के मामले पर शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा का बयान दिया है। शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि चौधरी साहब को कौन धमकी दे रहा है, यह स्पष्ट होना चाहिए और सरकार को इस मामले में कड़ाई से कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में वे अभय चौटाला से भी बात करेंगे।

CET Exam की सभी तैयारियां पूरी: मंत्री

सीईटी परीक्षा को लेकर उन्होंने बताया कि लगभग सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और बाकी बची तैयारियों पर लगातार बैठकें हो रही हैं।

ढांडा का कांग्रेस पर हमला

कांग्रेस के संगठन निर्माण पर ढांडा ने कहा कि कांग्रेस एक टूटा हुआ तांगा है, जिसमें अब कोई सवार होना नहीं चाहता। उन्होंने कहा कि जिस पार्टी में पहले ही कई गुट हैं, वह संगठन कैसे बना पाएगी। लोग पूछते हैं कि किस गुट का जिलाध्यक्ष बनेगा।

ढांडा ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वे दिन-रात केवल प्रधानमंत्री मोदी को गलत साबित करने में लगे रहते हैं, चाहे मोदी जी ने अच्छे काम भी किए हों। निगम चुनाव में पार्टी के खिलाफ काम करने वाले मनोनीत पार्षदों के मामले पर महिपाल ढांडा ने कहा कि पार्टी इस मामले को संज्ञान में लेकर जांच करेगी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static