Jhajjar News: Power plant में बड़ा हादसा, 4 कर्मचारियों पर गिरा गर्म पानी, रोहतक PGI में भर्ती
punjabkesari.in Friday, May 23, 2025 - 08:28 AM (IST)

झज्जर (दिनेश मेहरा) : झज्जर जिले के गांव झाड़ली स्थित एपीसीपीएल पावर प्लांट में दर्दनाक हादसा हो गया। यहां काम करते समय चार कर्मचारियों पर गर्म पानी गिर गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।
घायल कर्मचारी अभिषेक, कुलदीप,अमित और प्रदीप को इलाज के लिए रोहतक पीजीआई में भर्ती करवाया गया है। साल्हावास थाना एसएचओ हरेश ने मामले की विस्तार से जानकारी दी। चारों की हालत गंभीर है जिन्हें रोहतक पीजीआई में एडमिट किया गया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)