Hisar के नारनौंद में कोहरे के कारण बड़ा हादसा, बस और ट्रक की टक्कर में 20 से ज्यादा यात्री घायल
punjabkesari.in Thursday, Nov 14, 2024 - 09:51 AM (IST)
हिसार : हरियाणा में कोहरे के साथ-साथ सड़क हादसे भी बढ़ने लगे हैं। ताजा मामला हिसार के नारनौंद से सामने आया जहां वीरवार को घने कोहरे के कारण बड़ा सड़क हादसा हो गया। माजरा प्याऊ आईटीआई के पास जींद-हांसी रोड पर हरियाणा रोडवेज की बस और धान की बोरियों से भरे ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में बस में सवार करीब 20 से 25 यात्री घायल हो गए, जिनमें से कई को गंभीर चोटें आई हैं। हादसे की सूचना मिलते ही डायल 112 और नारनौंद थाना पुलिस मौके पर पहुंची।
बताया जा रहा है कि घायलों को नारनौंद के नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद अन्य घायलों को हांसी और हिसार के बड़े अस्पतालों में रेफर किया गया है। गंभीर रूप से घायल बस और ट्रक चालक का भी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
थाना प्रभारी इंस्पेक्टर चंद्रभान ने बताया कि हादसा घने कोहरे की वजह से हुआ, जिससे सड़क पर दृश्यता बहुत कम हो गई थी। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और कोहरे के कारण ही यह हादसा हुआ है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)