यमुनानगर में फिर हुआ बड़ा हादसा, रोडवेज बस चालक ने कार को मारी टक्कर, 5 लोग घायल

punjabkesari.in Monday, Nov 10, 2025 - 12:18 PM (IST)

यमुनानगर (परवेज खान) : यमुनानगर में हरियाणा रोडवेज की बस से 5 दिन के भीतर दूसरा सड़क हादसा हुआ है। हादसा बिलासपुर-प्रतापनगर मार्ग पर लेदी गांव के पास हुआ है। इस सड़क हादसे में कार चालक गंभीर रूप से जख्मी हुआ है जबकि बस में सवार 4 यात्रियों को भी चोटें आई है। जिन्हें लेदी के प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

PunjabKesari

हादसा इतना जबरदस्त था की टक्कर लगने के बाद कार विपरीत दिशा में मुड़ गई और उसके परखच्चे उड़ गए। आनन फ़ानन में बस के कंडक्टर ने घायल यात्रियों और कार चालक को अस्पताल में भर्ती कराया। इस दौरान सड़क पर लंबा जाम लग गया। वहीं मौके पर डायल 112 के पुलिसकर्मी भी पहुंचे। उन्होंने ट्रैफिक को बहाल कराया।

PunjabKesari

रोडवेज के ड्राइवर ने बताया कि कार की स्पीड ज्यादा थी जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिसकर्मी कंवरपाल ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि लेदी गांव के पास एक हादसा हुआ है। हम मौके पर पहुंचे और ट्रैफिक को बहाल कर दिया गया है। घायल महिला ने बताया कि अचानक से झटका लगा और हादसे में  मेरे सिर में चोट लगी है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

static