(PICS) बहादुरगढ़ बाईपास पर बड़ा हादसा, एक के बाद एक आपस में टकराई 3 गाड़ियां, कई लोग घायल
punjabkesari.in Wednesday, Nov 26, 2025 - 12:23 PM (IST)
बहादुरगढ़ (प्रवीण) : बहादुरगढ़ बाईपास पर बड़ा हादसा हो गया। यहां एक के बाद एक तीन गाड़ियां आपस में टकराई। इस हादसे में 3 लोग घायल हुए है जबकि दो को जबकि को पीजीआई रेफर कर दिया है।

बताया जा रहा है कि यह एक गाड़ी के अचानक ब्रेक लगाने पर हुआ। पीछे आ रही गाड़ी डिवाइडर से टकराकर पलट गई। उसके पीछे आई दो गाड़ियां ने भी आपस में टक्कर मारी। हादसे के बाद बाईपास पर जाम की स्थित उत्पन्न हो गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं घायलों के बयान लिए जा रहे हैं। रोहतक के किलोई की रहने वाली दो महिलाएं भी घायल हुई हैं। गुड़गांव से माता के दर्शन कर घर लौट रहे थे।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)